September 14, 2025

उत्तराखंड में यहां घर पर दिनदहाड़े चली कहानी राउंड गोलियां, बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस,,,,

उत्तराखंड में यहां घर पर दिनदहाड़े चली कहानी राउंड गोलियां, बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस,,,, 

रुड़की- लक्सर में शराब कारोबारी के साथ 3 बदमाशों की कैंटीन में कहासुनी हो गई। इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी का घर तक पीछा किया और घर पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इस बीच व्यवसायी के परिवार और आसपास के लोगों में दहशत बन गई।

पुलिस ने बाइक सवार तीनों बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शराब व्यवसायी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव खेड़ी कलां निवासी सुनील कर्णवाल शराब कारोबारी है।

लक्सर के बालावाली तिराहे पर उनकी शराब की दुकान है, जबकि लक्सर के केशव नगर में उनका घर है। सुशील कर्णवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रोजाना की तरह वह शुक्रवार को बालावाली तिराहे स्थित दुकान के पास बने अपने ऑफिस में बैठे थे।

इस दौरान शराब की दुकान की कैंटीन में तीन लोग शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर उसकी तीनों लोगों से कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद सुशील कर्णवाल बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वह घर के अंदर घुसे तो पीछे से तीन बदमाश उनके घर के बाहर आ गए।

तीनों बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलते ही शराब कारोबारी ने घर में घुसकर जान बचाई। इस बीच आसपास के लोग घर बाहर और छतों पर आ गए। लोगों को जमा होता देख बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

साथ ही बाइक सवार बदमाशों की आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। तीनों बाइक सवारों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

You may have missed

Share