April 22, 2025

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मांगा 31 अक्टूबर का अवकाश,,,,,

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मांगा 31 अक्टूबर का अवकाश,,,,,

देहरादून- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने महंगाई भत्ते, दीपावली बोनस और 31 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगें उनके सामने रखीं। परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया, केंद्र सरकार ने अपने कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करते हुए, इसे 50% से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है।

पूर्व की व्यवस्था के अनुसार, राज्य सरकार भी केंद्र के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद राज्य कार्मिकों के लिए घोषणा करती रही है। अध्यक्ष ने कहा, महंगाई के संकट से केंद्र सरकार के कार्मिकों की भांति राज्य सरकार के कार्मिक भी समान

रूप से प्रभावित होते हैं। इसी माह के अंत में दीपावली का पर्व भी मनाया जाना है। परिषद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि दीपावली से पूर्व 25 अक्तूबर तक राज्य सरकार के कार्मिकों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित अक्तूबर माह का वेतन एवं राज्य सरकार के ग्रुप-बी व ग्रुप-सी कार्मिकों (अराजपत्रित) को दीपावली बोनस का भुगतान करने के निर्देश जारी करें।

You may have missed

Share