उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा तीन लोगों की मौके पर मौत एक घायल,,,,,,

श्रीनगर- उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है। श्रीनगर के कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है।
पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर शाम चार बजे सेमला व काटल के बीच में मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला।
मृतकों की पहचान पंकज फोदणी (36) निवासी न्यूली, रमेश लाल (40) निवासी अमरोली, चालक गणेश मिंया (31) निवासी अमरोली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मनोज (29) निवासी अमरोली घायल हुआ है।

More Stories
उत्तराखंड सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता प्रदेश, रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला-2025 का सफल समापन, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन,,
उत्तराखंड ओएफबी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील, सेवा निवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने के पक्ष में दें विकल्प पत्र,,,
उत्तराखंड आगामी कुंभ में हरिद्वार को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, स्नान पर्वों पर अनियंत्रित जाम से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजाद,,,,,