उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा अल्मोड़ा बस खाई में गिरी, कई लोगों की मौत काई घायल,एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना,,,,
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है। मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है।
बस 42 सीटर थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है, सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, SDRF की टीम को भी रवाना किया है।
More Stories
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ के कपाट विधिवत शीतकाल हेतु बंद: पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में गूंजे “हर हर महादेव” के जयघोष,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार आगामी अर्धकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन चार जिलों में 670 हेक्टेयर एरिया होगा दर्शनीय,,,,,
उत्तराखंड 3 शुभ योगों में मनेगा भाई दूज का पर्व, मृत्यु देव यमराज और माता यमुना की कथा से जुड़ा है पर्व, तिलक की विधि और दिशा का विशेष महत्व,,,,