April 21, 2025

उत्तराखंड में हुआ हवाई सेवा का विस्तार, इन शहरों के लिए शहर हवाई सेवा की हुई शुरूआत, इतना होगा किराया,,,,,

उत्तराखंड में हुआ हवाई सेवा का विस्तार, इन शहरों के लिए शहर हवाई सेवा की हुई शुरूआत, इतना होगा किराया,,,,,

देहरादून: मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूकाडा द्वारा सूचना दी गयी है कि उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करते हुए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा उत्तराखण्ड हवाई संपर्क योजना के तहत गोचर, जोशियाड़ा, श्रीनगर एवं पौड़ी को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने हेतु टेंडर जारी किया गया है, जिसे निविदा के माध्यम से थुम्बी एविएशन को आवंटित किया गया है।

इस पहल के तहत, सहस्त्रधारा हेलीपैड से निम्नलिखित हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ

30 अप्रैल 2025 सेः

सहस्रधारा से गौचर

सहखधारा से जोशियाड़ा

15 मई 2025 से:

सहस्त्रधारा से पौड़ी

सहस्त्रधारा से श्रीनगर

यात्रियों को यह सेवा सुगमता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए थुम्बी एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.helitaxii.com पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इन शहरों में शुरू हुई हवाई सेवा और हवाई सेवा का इतना होगा एकतरफा किराया

सहखधारा – गौचरः ₹4,500/-

सहस्वधारा – जोशियाड़ाः ₹3,869/-

सहखधारा पौड़ी: ₹3,869/-

सहस्त्रधारा – श्रीनगरः ₹4,285/-

इसके अतिरिक्त, देहरादून से पंतनगर के बीच 18-19 सीटर विमान के माध्यम से हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु निविदा प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है। यह प्रस्तावित सेवा राज्य के दो प्रमुख शहरों के बीच तेज।

सुविधाजनक और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।
इस पहल से न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों को सुरक्षित, तेज़ और सुलभ परिवहन विकल्पों से जोड़ना है।

Share