April 19, 2025

उत्तराखंड मौसम अपडेट, प्रदेश में तीन दिन बदला रहेगा मौसम का मिज़ाज, प्लेन में तेज हवाएं और पहाड़ों पर होगा फिर से ठंड का एहसास,,,,

उत्तराखंड मौसम अपडेट, प्रदेश में तीन दिन बदला रहेगा मौसम का मिज़ाज, प्लेन में तेज हवाएं और पहाड़ों पर होगा फिर से ठंड का एहसास,,,,

देहरादून- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम पलटी मारने को तैयार है। आज शुक्रवार से अगले तीन दिन तक राज्य के पहाड़ और मैदान—दोनों ही मौसम की करवट का असर महसूस करेंगे। जहां मैदानी इलाकों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में दोबारा ठंडक दस्तक दे सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट – तेज हवाओं का कहर
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 से 20 अप्रैल तक तेज झोंकों वाली हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

18 अप्रैल को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं — येलो अलर्ट।

19 अप्रैल को देहरादून, हल्द्वानी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर के कुछ हिस्सों में 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

20 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में मौसम बदला-बदला रहेगा।

18 से 19 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, इन बदलावों से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिलेगी और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की ठंड फिर महसूस की जा सकेगी।

Share