“उत्तराखंड मौसम अलर्ट” विभाग ने आज प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश अलर्ट किया जारी, सावधान रहें सुरक्षित रहे,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है, जबकि बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों के अधिकांश स्थानों में व गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. जबकि तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है.अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है. जहां एक ओर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से प्रमुख मार्गों पर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे मार्ग बाधित हो रहे हैं. लोग मार्ग खुलने के लिए घंटों इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. बरसाती नालों से दूरी बनाकर रखें सुरक्षित रहें।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,