उत्तराखंड यहां वरिष्ठ सहायक आरटीओ दफ्तर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार,निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को की पुरस्कृत करने की घोषणा,,,,
देहरादून- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किये जाने विषयक। शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 22-08-2024 को महेन्द्र सिंह, आर.टी.ओ. कार्यालय कोटद्वार को शिकायतकर्ता से चालानी रसीद काटने की एवज में रू. 3,000/- रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछतांछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में अपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के असम्यक लाभ (पारितोषण) हेतु अवैध मांग या किसी को प्रेरित कराकर रिश्वत (उत्कोच) की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता
अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।
More Stories
केदारनाथ यात्रा पर बिना जांच के यात्रा पर नहीं जायेंगे घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी की संख्या बढ़ाई,,,,,,
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दष्टिगत लगाई अतिरिक्त सुरक्षा- राजीव स्वरूप( IG गढ़वाल )
उत्तराखंड भारत – पाकिस्तान जंग के चलते कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, छुट्टी गए कर्मचारियों को भी वापस बुलाया,,,,