उत्तराखंड यात्रा मार्ग में बने गेस्ट हाउस व होटलों से सटे पर्यटन स्थलों से सैलानियों को कराएंगे रूबरू, GMVN कर रहा विशेष तैयारी,,,,,,
देहरादून: यात्रा के दौरान व गर्मी सीजन में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ होने से अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए यात्रा मार्ग के गेस्ट हाउस व होटलों से सटे पर्यटन स्थलों से सैलानियों को रूबरू कराया जाएगा।
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउस व होटलों में ठहरने वाले तीर्थयात्री आसपास के पर्यटन स्थल भी देख सकेंगे। इसके लिए जीएमवीएन की ओर से विशेष तैयारियां की गई है।
यात्रा के दौरान व गर्मी सीजन में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ होने से अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए यात्रा मार्ग के गेस्ट हाउस व होटलों से सटे पर्यटन स्थलों से सैलानियों को रूबरू कराया जाएगा।
इसके लिए निगम के कर्मचारी पर्यटकों को जानकारी देंगे। निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा, निगम के सभी गेस्ट हाउस व होटल खासकर यात्रामार्ग पर बहुत से सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जो प्रसिद्ध न होने की वजह से लोगों की पहुंच से बाहर हैं।
ऐसे में यात्रा के दौरान इस परंपरागत पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ न बढ़े इससे बचने के लिए आसपास के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा। निगम के कर्मचारी उन तीर्थयात्रियों को पर्यटन स्थल की जानकारी देंगे, जो कुछ समय उत्तराखंड में रुकना चाहते हैं।
More Stories
उत्तराखंड UPCL को बिजली खरीद पर पांच प्रतिशत का प्रतिबंध पड़ सकता है भारी, बचाव एवं रास्ते की तलाश में निगम,,,,,,
उत्तराखंड में सेब, कीवी, मोटे अनाज और ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सरकार देगी 80% तक की सब्सिडी, कैबिनेट में हुए कई अन्य फैसले, सीएम धामी ने कही बडी बात,,,,,
उत्तराखंड राजधानी देहरादून में 13 दिनों में मिले डेंगू वायरस के 15 मरीज़, क्या स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा मरीजों के वास्तविक आंकड़े,,,,,