उत्तराखंड रक्षाबंधन पर धामी सरकार का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर बहनों की यात्रा बिलकुल फ्री,,,
देहरादून: नौ अगस्त पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाने के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। रक्षाबंधन के दिन नौ अगस्त को महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का मौका मिलेगा। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है।
निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, गत वर्ष की भांति इस साल भी सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का फैसला लिया गया है। इसके तहत पूरी तरह से यात्रा निशुल्क रहेगी।
इस पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति शासन के स्तर से की जाएगी। यात्रा के दौरान उन्होंने सभी परिचालकों को ई-टिकट मशीन या लाॅग बुक में कहां से कहां तक लिखकर धनराशि के स्थान पर शून्य अंकित करना होगा। इसकी जानकारी मंडलीय प्रबंधक संचालन कार्यालय को भेजनी होगी।


More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,