उत्तराखंड राजधानी में इस बार गर्मी ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, देहरादून में पारा निकला 39 के पार,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के साथ मानसून प्रवेश करेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार प्रदेश में छह दिनों की जल्दी से मानसून प्रवेश करेगा।
भले ही उत्तराखंड में इस साल मई और जून में हुई बारिश और बर्फबारी ने गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन जब भी मौसम खुला है तो गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं। इस साल प्रदेश में मानसून छह दिन की जल्दी से आने की संभावना है। लेकिन, मानसून आने से पहले मंगलवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए तो गर्म हवाओं ने भी खूब झुलसाया।
आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 39.1 डिग्री रहा। यह इस सीजन का सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड किया गया। रात के न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.5 डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके चलते गर्म हवाओं ने रात को भी परेशान किया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी रहा।

More Stories
उत्तराखंड में रिजॉर्ट की तर्ज पर बनेंगे नेचुरोपैथी अस्पताल, प्रदेश मे वेलनेस टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा,,,,
उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों की बदहाली और दुर्दशा सुधार हेतु हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को किए अहम निर्देश जारी,,,,
उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों की बदहाली और दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को दिए अहम निर्देश जारी,,,,