उत्तराखंड राजधानी में ‘तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’ बोलकर ड्राइवर ने महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने की कोशिश,,,,,

देहरादून: राजधानी के तहसील चौक पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विक्रम चालक ने ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि महिला सिपाही सतर्कता दिखाते हुए समय रहते पीछे हट गई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तहसील चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी महिला कांस्टेबल रेशमा के पास थी। बीते कई दिनों से वह लगातार विक्रम चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न घेरने की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही थीं। तीन नवंबर को जब उन्होंने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया, तो चालक भड़क गया और जाते-जाते रेशमा को धमकी दी— “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”
रेशमा ने उस वक्त इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अगले ही दिन यानी चार नवंबर को वही चालक फिर तहसील चौक पहुंचा और बदनीयती से विक्रम को उनकी ओर तेजी से बढ़ा दिया। किसी तरह महिला सिपाही पीछे हटकर विक्रम की चपेट में आने से बचीं। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान हो चुकी है और उसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि “महिला कर्मियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने या पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं, शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि शहर में ट्रैफिक पुलिस को कानून का पालन कराने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है—जहां ड्यूटी निभाने वाली महिला सिपाही को भी अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।

More Stories
उत्तराखंड विधायक किशोर उपाध्याय के बयान पर मचा बवाल, शहज़ाद ने हरिद्वार का पानी रोकने के बयान पर मैदान-पहाड़ विवाद भड़काने का लगाया आरोप,,,
उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, भाजपा विधायकों ने गिनाईं उपलब्धियां, अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित,,,,
उत्तराखंड में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टार स्नेहा राणा को मुख्यमंत्री धामी का फोन दी शुभकामनाओ सहित ₹50 लाख प्रोत्साहन राशि की घोषणा,,,,,