देहरादून: नरेंद्रनगर विधानसभा अंतर्गत रामझूला पुल के अनुरक्षण कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर कैबिनेट मंत्री एवं नरेंद्रनगर विधायक श्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी एवं विकासोन्मुख नेतृत्व में राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि रामझूला पुल का यह अनुरक्षण कार्य न केवल स्थानीय जनता के लिए यातायात सुगमता सुनिश्चित करेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा व्यापारी समुदाय को भी व्यापक लाभ प्रदान करेगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्य से धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
More Stories
उत्तराखंड शासन ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, इन चार IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में अवैध बिजली कनेक्शन के विरुद्ध डीएम के सख्त आदेश,अवैध कनेक्शन देने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही,,,,
उत्तराखंड में बीजेपी को जिला पंचायत सदस्य सीटों पर 216 सीटों पर मिली जीत, धामी के नेतृत्व में BJP ने लहराया परचम,,,,