उत्तराखंड राष्ट्रपति के स्वागत समारोह में हुआ बढ़ा प्रोटोकॉल विवाद, महामहिम के स्वागत मे पहुंचे कई विधायक और सांसदों ने जताई नाराज़गी,,,

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच प्रोटोकॉल विवाद चर्चा में है। मामला उस समय गरमाया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम के दौरान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे विधायकों और सांसदों को अधिकारियों के रवैये का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जहां विधायक और सांसदों को बस में बैठाकर विशेष विमान तक ले जाया गया, वहीं वरिष्ठ अधिकारी अपने वाहनों से सीधे एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश कर गए। इस घटना से नाराज़ जनप्रतिनिधियों ने मौके पर ही अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत दर्ज कराई।
घटना की पुष्टि खुद प्रदेश के प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनप्रतिनिधियों को पूर्ण सम्मान और प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार किया जाए।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रदेश में अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने की शिकायतें सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार मंत्री, विधायक और यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष को भी इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ा है।
अब एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में है और सरकार के भीतर अधिकारियों की कार्यप्रणाली बनाम जनप्रतिनिधियों के सम्मान को लेकर बहस तेज हो गई है।
सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को प्रोटोकॉल नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

More Stories
उत्तराखंड में राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग, सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को राष्ट्रपति ने दिया नया आयाम,,,,
उत्तराखंड़ देहरादून के प्रेमनगर में सड़क पर मिला अरुण कुमार उर्फ डी.के. का शव, एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड FRI देहरादून में 9 नवम्बर को होगा प्रदेश का रजत जयंती उत्सव का विशेष कार्यक्रम,धामी ने FRI मे कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण,,,