September 14, 2025

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की तैयारियो में विद्युत आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी किए नियुक्त,,,,,

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की तैयारियो में विद्युत आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी किए नियुक्त,,,,,

देहरादून- उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से देहरादून ओर हरिद्वार क्षेत्र के लिए इंजीनियर एन एस बिष्ट, मुख्य अभियंता वितरण, गढ़वल क्षेत्र, कुमाऊं ओर रुद्रपुर क्षेत्र के लिए नरेंद्र सिंह टोलिया, मुख्य अभियंता वितरण, रुद्रपुर क्षेत्र को समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

खेलों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीसीएल के अधिकारियों ने बीते शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रायपुर, देहरादून का निरिक्षण किया. इसके साथ ही शीत ऋतू में राज्य के उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

You may have missed

Share