उत्तराखंड रुड़की में हुआ बवाल विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव सहित फायरिंग की चर्चा, क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात,,,,

रुड़की: रिक्शा तेज चलाने को लेकर रविवार की दोपहर को दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों युवकों को समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। देर शाम को फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज करते हुए एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
मंगलौर के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा हैं कि संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस अधिकारी फायरिंग की पुष्टि नहीं कर पाए हैं।

रिक्शा तेज चलाने को लेकर रविवार की दोपहर को दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों युवकों को समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। देर शाम को फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज करते हुए एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि इस दौरान एक पक्ष से जुड़े एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी हैं। पथराव के दौरान दो युवक घायल हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फायरिंग की पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर पाए हैं।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दो युवकों के बीच विवाद को लेकर पथराव हुआ है। गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे।

More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ, 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगाई जाएगी सुगंधित फसलों की खेती,,,,,
आज का भविष्यफल- क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 15/12/2025
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी