October 15, 2025

उत्तराखंड सीएम धामी पहुंचे आंदोलनरत युवाओं के बीच, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए दी सहमति,,,

उत्तराखंड सीएम धामी पहुंचे आंदोलनरत युवाओं के बीच, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए दी सहमति,,,

देहरादून: सोमवार। परेड ग्राउंड में परीक्षा अनियमितताओं को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पहुंच गए। सीएम ने छात्रों की समस्याएं सीधे धरना स्थल पर सुनते हुए परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सहमति दे दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बीते चार सालों में 25 हज़ार से अधिक पारदर्शी भर्तियां की गई हैं और किसी में शिकायत नहीं आई, केवल एक मामले में गड़बड़ी सामने आई है। युवाओं के विश्वास को बनाए रखने के लिए सरकार इस प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी।

सीएम धामी ने भावुक अपील करते हुए कहा, “मैं भी छात्रों और युवाओं की परिस्थितियों को भली-भांति समझता हूँ। कार्यालय में बुलाकर भी बातचीत की जा सकती थी, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए मैं खुद धरना स्थल पर आया हूँ। सरकार आपके साथ है।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत और विश्वास से ही राज्य अमृतकाल में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री को देख युवाओं में उत्साह दिखा। उन्होंने सीएम की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए भरोसा जताया कि सीबीआई जांच से परीक्षा प्रकरण में निष्पक्षता सुनिश्चित होगी।

You may have missed

Share