उत्तराखंड हरक सिंह रावत फिर हमलावर, बोले “मैं 30 करोड़ के बयान पर आज भी हू कायम “,रावत ने नरेश बंसल पर लगाए गंभीर आरोप,,,
देहरादून: उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। हरक सिंह ने साफ कहा है कि वह अपने “30 करोड़ रुपये” वाले बयान पर आज भी पूरी तरह कायम हैं।
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा “30 नहीं, 27 करोड़ रुपये” की बात स्वीकार करने के बाद हरक सिंह ने मोर्चा और तेज़ कर दिया है। इस बार उन्होंने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को कटघरे में खड़ा किया है। हरक सिंह ने आरोप लगाया कि जो रकम 30 करोड़ से घटकर 27 करोड़ हुई, वह नरेश बंसल के कारण हुई। उन्होंने दावा किया कि बंसल द्वारा दिया गया एक चेक बाउंस हो गया था, जिसे लेकर उन्होंने उन्हें पहले ही आगाह किया था।
हरक सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने खुद स्वीकार किया है कि पैसे लिए गए हैं। अब जब यह बात सामने आ चुकी है, तो मैं खुलकर कहता हूं कि जब तक बीजेपी को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।”
हरक सिंह रावत के इस बयान ने उत्तराखंड की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। एक ओर जहां बीजेपी इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की पूरी तैयारी में है।
हरक सिंह का यह बयान न केवल प्रदेश की राजनीतिक फिजा को गर्म कर रहा है, बल्कि यह भी संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड की राजनीति में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड में UKSSSC ने इन सीधी भर्तियों क़ो लेकर विभाग ने जारी किया अपडेट,,,,
उत्तराखंड शासन ने किया आदेश जारी, प्रदेश में कार्यरत इन सरकारी कर्मचारियों क़ो मिलेगा इससे लाभ,,,,
आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” का सपना अब होगा साकार” – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड,,,,