उत्तराखंड हरिद्वार कांवड़ यात्रा में 1000 से ज्यादा सफाईकर्मी संभालेंगे मोर्चा, स्वच्छता की ड्रोन से होगी निगरानी- मुख्य नगर आयुक्त, हरिद्वार
हरिद्वार: कावड़ मेले में नगर निगम की तैयारी भी पुख्ता नजर आ रही है, नगर निगम की ओर से जहां गंगा घाटों की सफाई के लिए 1000 से ज्यादा सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं वहीं प्रयास यह भी है कि कावड़ मेले के बाद कूड़े कचरे के जो ढेर लगाते थे उन्हें भी इस बार समय से हटा लिया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
“1000 से ज्यादा सफाईकर्मी रहेंगे पूरे मेला क्षेत्र में तैनात, ड्रोन के माध्यम से की जा रही पूरे मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की निगरानी – नंदन कुमार (मुख्य नगर आयुक्त, हरिद्वार)”
नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि कावड़ मेले में आने आने वाले शिवभक्त कावडियों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है कि खासकर हरिद्वार की हर की पौड़ी क्षेत्र में जहां से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं वहां पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जानकारी दी है कि पूरे मेला क्षेत्र की पार्किंग और अन्य जगहों पर करीब 300 शौचालय स्थापित किए गए हैं साथ ही साथ कावड़ पटरी मार्ग पर भी कई शौचालय बनाए गए हैं। मेला क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय हैं वहां पर भी नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जो शुल्क है वह ₹2 रहे और मूत्र विसर्जन का कोई शुल्क न लिया जाए। सफाई के लिए एक ड्रोन की व्यवस्था भी की गई है जिससे कि पूरे मेला क्षेत्र में कहीं भी कोई समस्या हो तो उसका तुरंत निराकरण किया जा सके। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने यह भी बताया कि कावड़ मेला समाप्त होने के बाद जो कूड़ा कचरा एकत्र हो जाता है उसकी सफाई के लिए भी विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि चौबीसों घंटे सफाई कर्मी कार्य करके पूरे मेला क्षेत्र को कूड़े कचरे के ढेर से मुक्त कर दें।
More Stories
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध ANTF/ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,,,,
उत्तराखंड में 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, इस सत्र को पेपरलेस करने की चल रही है तैयारी,,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ मलीन बस्तियों में पुलिस ने नशा तस्करी की शिकायतों पर चलाया चैकिंग अभियान,,,,