उत्तराखंड हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में बढ़ रही है गुलदार की आवाजाही, शहर में कई जगाहो पर घूमता दिख रहा है गुलदार,,,,
हरिद्वार: रिहायशी इलाकों में में गुलदार की दहशत,रानीपुर झाल की शक्ति विहार कॉलोनी में देर रात घूमता दिखा गुलदार। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गुलदार की तस्वीरें, लोगों में खौफ का माहौल।
स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार, बच्चों को बाहर निकलने से किया गया मना। वन विभाग की टीम अलर्ट, ट्रैकिंग और गुलदार को पकड़ने के लिए वन टीम के प्रयास जारी।
हरिद्वार बाईपास पर भी अक्सर दिन ढलने के बाद लोगों द्वारा मिल रही है तेंदुएं को देखने की जानकारी।
More Stories
उत्तराखण्ड सरकार और जर्मन स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन, के मध्य लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हुए हस्ताक्षर,,,
उत्तराखंड कपकोट विधायक के गनर को उफलते नाले में बहते हुए SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड बागेश्वर के ग्राम सिमोटी में बादल फटने से हुई भारी जनहानि, राहत व बचाव कार्य में जुटी SDRF,,,,