उत्तराखंड हरिद्वार गंगा स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, परिजनों ने जताया आभार,,,,
हरिद्वार: दिनांक 25.05.2025 को राजस्थान के जोधपुर निवासी 74 वर्षीय उषा देवी पत्नी मुरलीधर अपने परिजनों के साथ विष्णु घाट पर गंगा स्नान के लिए आई हुई थीं।
स्नान के दौरान वे अपने परिजनों से बिछड़ गईं। वृद्धावस्था के कारण वे घबराई हुई थीं और अपने परिजनों को ढूंढ पाने में असमर्थ थीं।
परिजनों द्वारा काफी देर तक खोजबीन किए जाने के बाद जब वे नहीं मिलीं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस की सहायता ली।
तत्परता दिखाते हुए कोतवाली नगर पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की और शीघ्र ही उषा देवी को सुरक्षित रूप से ढूंढ लिया।
इसके पश्चात पुलिस ने उषा देवी को उनके परिजनों से मिलवाया और सकुशल उनके साथ भेज दिया। परिजनों द्वारा इस संवेदनशील और मानवता से भरे प्रयास के लिए हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम से मनाया अपना 9वां वार्षिक स्थापना दिवस,,,,,
उत्तराखंड पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में छुट्टी पुलिस टीम,,,
उत्तराखंड हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर मे हुआ श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग और श्री राम याचना लीला का भावपूर्ण मंचन,,,