November 14, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर, सुरक्षित माहौल के लिए निकाला फ्लैग मार्च, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर, सुरक्षित माहौल के लिए निकाला फ्लैग मार्च, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील,,,,

“एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील”

हरिद्वार: जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार फ़्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सिटी क्षेत्र के समस्त थानों की पुलिस ने चिन्मय डिग्री कॉलेज से बसपा तिराहा तक भव्य फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल ने आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए यह संदेश दिया कि हरिद्वार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही जनपद में भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जा सकता है।

🔴मुख्य बिंदु

एसएसपी के निर्देश पर सभी @थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी

एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील

 

 

You may have missed

Share