उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान,समाज को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस का सकारात्मक प्रयास,,,,,
हरिद्वार: वर्तमान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रचलित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा “ के वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत आज ANTF यूनिट हरिद्वार व चौकी हर की पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गंगा आरती के दौरान आरती स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने व स्वस्थ समाज की रचना करने में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई
*Antf टीम-*
1-निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी एएनटीएफ यूनिट हरिद्वार
2-Si रणजीत सिंह तोमर
3- हे0का0 मुकेश राजभर
4-हे0 का0 सुनील कुमार
*चौकी हर की पौड़ी पुलिस टीम-*
1-Si संजीत कंडारी प्रभारी चौकी
2-Si ऋषिकान्त पटवाल
More Stories
उत्तराखंड धर्म नगरी हरिद्वार में किसी भी गौवंश की गौतस्करी और हत्या रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए कड़े निर्देश,,,,
उत्तराखंड जितेन्द्र कुमार आत्महत्या प्रकरण में हिमांशु चमोली के बाद चार और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड इस शोधपत्र से हुआ बड़ा खुलासा, जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तराखंड में हो रही है बादल फटने की अधिक घटनाएं,,,,,