July 10, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार में प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या करने वाले सिरफिरे कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भिजवाया जेल,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या करने वाले सिरफिरे कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भिजवाया जेल,,,,

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में युवती की गला रेतकर नृशन्स हत्या करने वाले सिरफिरे कातिल को पुलिस ने चंद घंटो में ही गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। पुलिस कप्तान ने सिडकुल पुलिस की पीठ थपथपाई है। मृतक युवती और कातिल के बीच पिछले करीब 11 सालों से प्रेम सम्बन्ध थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने नवोदय नगर में एक युवती पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया है और मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही थाना सिड़कुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा लहूलुहान हालात में पड़ी युवती को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक द्वारा युवती को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी जुटाने पर सामने आया कि मृतका का नाम हंसिका यादव है जिससे किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसके प्रेमी ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। मृतका के भाई वरुण यादव द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिड़कुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की।

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर संभावित स्थलों में तलाशी लेते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी प्रेमी को दबोच लिया।

आईए जानते हैं कौन है हत्यारा प्रदीप?
प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ौस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वादी मुकदमा वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा ।

आखिर क्या थी कत्ल की वजह?

चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।क्या बना हत्या की वजह….?

पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल व साथ में रहने के कारण प्रदीप हंसिका से नाराज हो गया और उसने उसको समझाने के लिए सोमवार को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। आरोपी मिलने जाने से पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू लेकर गया और बातचीत के बाद हंसिका के साथ रहने से इनकार करने पर नाराज प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया व मौके से फरार हो गया है।

You may have missed

Share