उत्तराखंड हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.), मौहल्ला लक्कड़हारान, ज्वालापुर मे हुआ 119वे वार्षिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ,,,,,,
हरिद्वार: श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर में 16 सितंबर 2025 को धूमधाम से 119वे वार्षिक महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ। महोत्सव का शुभारंभ पर श्रवण कुमार नाटक, कैलाश लीला और रावण-नंदी संवाद के मंचन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि ने किया रंगमंच पूजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगा सभा (रजि.), हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने विधिवत रूप से रंगमंच का पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया। यह पूजन पंडित नीतीश सिखौला ने संपन्न कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में तन्मय ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के युवा सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों के माध्यम से अपनी समृद्ध संस्कृति को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने रामलीला में युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि वे अपनी कला के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
समिति ने किया मुख्य अतिथि का सम्मान
रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले और प्रबंधक नितिन अधिकारी ने मिलकर मुख्य अतिथि तन्मय वशिष्ठ का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत और सम्मान किया। यह सम्मान समिति के प्रति उनके समर्थन और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके योगदान के लिए एक आभार जताया।
इस भव्य आयोजन के प्रारंभ पर समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इनमें समिति के संयोजक प्रवीण मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी, उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, प्रवीण खेड़ेवाले, गौरव चक्रपाणी, शशांक सिखौला, शगुन भगत, शिवांकर चक्रपाणी, दीपांकर चक्रपाणी, शिवम अधिकारी, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, मधुसूदन हेम्मनके, अनमोल मल्ल, उदित सिखौला, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणी, युवराज चाकलान, मोहित गोस्वामी, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, अभिषेक भक्त, आशीष शर्मा, गोविंद मल्ल, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, पारुल चक्रपाणी, कन्हैया निगारे, कृष्णा सिखौला, अनुज सिखौला, देव शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल में फायरिंग के आरोपी और गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा, बाकी अपराधियों की तलाश मैं चल रही है छापेमारी,,,,
उत्तराखंड मुख्यामंत्री ने मंगलवार देर रात आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) पहुंचकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की ली समीक्षा बैठक,,,,
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 17/09/2025