उत्तराखंड हर्षिल में बनी झील के मुहाने को खोलने में टीम को मिली कामयाबी, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार,,,,
उत्तरकाशी: हर्षिल में बनी झील के मुहाने को खोलने में टीम को कुछ कामयाबी, लेकिन खतरा बरकरार है। वहीं डबरानी में गंगोत्री हाईवे कब यातायात के लिए खुल पाएगा अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हर्षिल में बनी झील के मुहाने को खोलने के लिए वहां पर लगी संयुक्त टीम को हल्की कामयाबी तो मिली है। लेकिन अभी भी नदी के दाहिने ओर से हो रहे कटाव के कारण वहां पर स्थानीय लोगों के बगीचों और कोटेज सहित जीएमवीएन और हर्षिल थाने को बड़ा खतरा बना हुआ है। लेकिन उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है, क्योंकि वह कटाव अब बढ़ता ही जा रहा है।
हर्षिल में तेलगाड में आए मलबे के कारण भागीरथी नदी में झील बन गई थी। उसके बाद इसे खोलने के प्रयास शुरू किए गए। आसपास में मौजूद मशीनरी के सफल न होनेे पर उसके बाद वहां पर मानवीय तरीके से मजदूरों से कार्य शुरू कर दिया।
बीते शुक्रवार को वहां पर नदी को चैनालाईज कर कुछ पानी झील से निकास किया गया। लेकिन उसके बावजूद अभी भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि शनिवार सुबह झील का जलस्तर कुछ कम हुआ था। लेकिन उसके बावजूद पानी का दाहिने ओर चल रहा बहाव खतरा बना हुआ है।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,