उत्तराखंड 26 अप्रैल को सहकारिता विभाग की बैठक लैने उत्तराखंड आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह,,,,
देहरादून: 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री देहरादून स्थित एफआरआई प्रेक्षागृह में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वह देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इसके साथ ही वह सहकारिता विभाग की भी समीक्षा बैठक लेंगे। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री देहरादून स्थित एफआरआई प्रेक्षागृह में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें विभाग की ओर से राज्य में संचालित विभिन्न सहकारी योजनाओं, सहकारी बैंकों एवं समितियों की प्रगति सहित विभाग की ओर से किए गए नवाचारी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।
रावत ने बताया कि बैठक में खासकर पैक्स समितियों के कम्प्यूटरीकरण, आधुनिक अन्नभण्डारण, जनऔषधि केन्द्र, ऑर्गेनिक बोर्ड, सहकार से समृद्धि योजना के सफल संचालन के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इसके अलावा विभाग में किए गए नवाचारी कार्यों सहकारी बोर्डों एवं समितियों में महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व, सहकारी बैंकों की महिला शाखाओं की स्थापना, माधो सिंह भंडारी सामूहिक खेती योजना, घस्यारी कल्याण योजना, प्रगतिशील किसानों का विभिन्न राज्यों में अध्ययन भ्रमण, एफपीओ के गठन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना सहित पैक्स कैडर सेवा नियमावली बनाए जाने की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को दी जाएगी।
बैठक में अपर सचिव एवं निबंधक सहकारिता सोनिका, उप महाप्रबंधक नाबार्ड आलोक गुप्ता, अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती, महाप्रबंधक राज्य सहकारी बैंक आकांक्षा कंडारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर मिलेगी गोमुख जाने की अनुमति, पैदल मार्ग को किया सुचारू,,,,,
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, प्रदेश में अब तक 180 अवैध मदरसे किए सील,,,,,
उत्तराखंड में पहलगाम हमले के बाद सीएम के सख्त निर्देश, चारधाम यात्रा मार्ग पर दिखे संदिग्ध तो तुरंत अरेस्ट करके करें करवाई,,,,,