July 20, 2025

उत्तराखंड 71 करोड़ की लागत से बनेगा पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, अमित शाह करेंगे शिलान्यास,,,,

उत्तराखंड 71 करोड़ की लागत से बनेगा पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, अमित शाह करेंगे शिलान्यास,,,,

हल्द्वानी: उत्तराखंड में अभी तक होम्योपैथिक शिक्षा के लिए कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है। जिससे युवाओं को होम्योपैथिक की शिक्षा लेने के लिए बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है।

उत्तराखंड में 71 करोड़ की लागत से पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

प्रदेश में अभी तक होम्योपैथिक शिक्षा के लिए कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है। जिससे युवाओं को होम्योपैथिक की शिक्षा लेने के लिए बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है। कॉलेज का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पहली किस्त के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। देहरादून में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के समीप ही होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

शनिवार को रुद्रपुर में होने वाले निवेश उत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश सरकार ने तीन साल के भीतर इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने का लक्ष्य रखा है। सरकार का मानना है कि मेडिकल कॉलेज के बनने से उत्तराखंड समेत सीमावर्ती राज्यों के युवाओं को शिक्षा ग्रहण की सुविधा मिलेगी।

Share