November 11, 2025

उत्तराखंड LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, सीएम ने संस्था की सराहना की, कहा “संकट की घड़ी में एलआईसी सदैव रही है अग्रणी”

उत्तराखंड LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, सीएम ने संस्था की सराहना की, कहा “संकट की घड़ी में एलआईसी सदैव रही है अग्रणी”

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एलआईसी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹1 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने एलआईसी के इस सामाजिक उत्तरदायित्व से प्रेरित कदम की सराहना करते हुए कहा कि, “राज्य में संकट की घड़ी में जब भी आवश्यकता होती है, एलआईसी जैसी संस्थाएँ आगे बढ़कर सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह राशि आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों की सहायता में सार्थक योगदान देगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं का इस प्रकार का सहयोग सरकार के प्रयासों को बल देने के साथ-साथ समाज में साझेदारी

Share