December 1, 2025

उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक मामले पर कांग्रेस का बड़ा हमला,धामी सरकार रही विफल, सभी दावे खोखले साबित हुए- करण माहार,,,,,

उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक मामले पर कांग्रेस का बड़ा हमला,धामी सरकार रही विफल, सभी दावे खोखले साबित हुए- करण माहार,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने UKSSSC की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा में सामने आए पेपर लीक प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करार देते हुए धामी सरकार को पूरी तरह विफल बताया।

करन माहरा ने कहा कि सरकार ने 2023 में भर्ती परीक्षा नकल रोकथाम अध्यादेश लागू कर इसे देश का सबसे सख्त कानून बताया था। उस समय धामी सरकार ने युवाओं के हितों की रक्षा और पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन ताजा घटनाक्रम ने सारे दावों को खोखला और जुमला साबित कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शुरुआत से ही पेपर लीक प्रकरण में बड़े नेताओं और अधिकारियों को बचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का पाला हुआ नकल माफिया हाकम सिंह बार-बार युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हाकम सिंह का ‘गॉडफादर’ कौन है, जिसकी शह पर यह नेटवर्क लगातार सक्रिय बना हुआ है?

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के घोटालों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी प्रदेशभर में इस मामले का विरोध करेगी और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

You may have missed

Share