ज्वालापुर में श्री रामलीला समिति रजि. ज्वालापुर मे श्री रामराज्याभिषेक घोषणा एवं कैकई-मंथरा संवाद सहित कई लीलाओं का हुआ सजीव मंचन,,,,

हरिद्वार (ज्वालापुर): श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान, ज्वालापुर द्वारा 119वें वार्षिकोत्सव के अंतर्गत भव्य मंचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रामराज्याभिषेक घोषणा एवं कैकई-मंथरा संवाद जैसी प्रमुख लीलाओं का सजीव मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंचन के दौरान रामभक्ति से सराबोर वातावरण में दर्शकों ने जयकारों के साथ भगवान श्रीराम का वंदन किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महेश जी तुम्बडिया, श्रीकांत वशिष्ठ, प्रदुमन भक्त, विपिन गुप्ता (अध्यक्ष-शहर व्यापार मंडल), विक्की तनेजा (महामंत्री-शहर व्यापार मंडल), विनोद वर्मा (महामंत्री-कटहरा बाजार व्यापार मंडल), राकेश मल्होत्रा (अध्यक्ष-श्री राम चौक व्यापार मंडल), ओम पाहवा (महामंत्री-श्री राम चौक व्यापार मंडल), विनोद अग्रवाल (कोषाध्यक्ष-श्री राम चौक व्यापार मंडल) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस दौरान पूर्वांचल संस्था के अध्यक्ष शैलेष पांडेय, महामंत्री जितेंद्र पांडेय एवं समस्त सदस्यों ने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति की ओर से अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, व्यापार मंडल पदाधिकारी, युवा वर्ग एवं भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समापन पर समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और रामराज्य की आदर्श परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

More Stories
उत्तराखंड लोक विरासत–2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां लोक संस्कृति संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी,,,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की ब्रॉडिंग हेतु कार्यक्रम में की ढाई मिनट की चर्चा,,,,,
उत्तराखंड महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे दिए यह जरुरी निर्देश,,,,,