भारत ने पाकिस्तान से एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर रचा इतिहास,एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार तीसरी जीत- ABPINDIANEWS SPACIAL
दिल्ली: भारत ने रविवार, 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता। यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला एशिया कप फाइनल था।
भारत की पारी
भारत ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 150/5 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत खराब रही, जब 20 रन तक तीन विकेट गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। रिंकु सिंह ने अंतिम ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखर गई। कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत की एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत
यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार तीसरी जीत थी। इससे पहले, भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर फोर में पाकिस्तान को हराया था। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।
“टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की बेइज्जती देखने को मिली। पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सलमान आगा से बात ही नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो प्रजेंटर टॉस के समय मौजूद रहे”
त्योहारों के सीजन में भारत की इस शानदार जीत ने एशिया कप 2025 को एक शानदार यादगार बना दिया है।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,