मुजफ्फरनगर न्यू उड़ान क्लब की ओर से तीज के उपलक्ष में किया भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन,,,,
मुजफ्फरनगर- न्यू उड़ान क्लब की ओर से तीज के उपलक्ष में भव्य सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया है जिसमें न्यू उड़ान क्लब की महिलाओं ने सोलह सिंगार करके प्रतिभाग किया! इस कार्यक्रम में महिलाओं को बहुत सारे गेम डांस पहेलियां सरप्राइज आदि कराए गए! जिससे महिलाओं ने इस पूरे कार्यक्रम का बहुत आनंद के साथ मनाया! इस दौरान तीज क्वीन के लिए बबीता गोयल को चुना गया।
सभी महिलाओ ने सोलह सिंगार कर तीज पर शिव और पार्वती की कथा भी सुनाई गई उससे संबंधित प्रश्न भी पूछे गए कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने लजीज खाने का आनंद उठाया। सभी महिलाओं को उपहार देकर विदा किया गया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु भारद्वाज, अंजना कालरा, मधु गोयल एवं दीप्ति शर्मा के सहयोग कार्यक्रम को बहुत धूमधाम से मनाया गया उड़ान क्लब के सदस्य सुधा इंदु दीपा ममता पूनम उर्मी मीना भावना प्रीति नीलम नीरू रेनू नीरज अनीता निक्की आशा उमा आदि ने प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
More Stories
उत्तराखंड देहरादून एयरपोर्ट में हुआ बड़ा सुधार, जोली ग्रांट एयरपोर्ट को एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर मिला 62वां स्थान,,,
उत्तराखंड देहरादून एयरपोर्ट में हुआ बड़ा सुधार, जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर मिला 62वां स्थान,,,
उत्तराखंड देहरादून एयरपोर्ट में होंगे यह बडे सुधार, जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर मिला 62वां स्थान,,,