मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत इन 12 राज्यों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली और उत्तरप्रदेश सहित जल्द बदलेगा का मौसम का मिजाज,,,,

देहरादून: देश के मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड की बीच बारिश मुसीबत और बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने 5 नवंबर को 12 राज्यों के लिए भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश अगर होती है तो सर्दी और बढ़ जाएगी।
उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम सर्दी और कोहरे की परत देखी जा रही है.भारतीय मौसम विभाग ने 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं.जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई है जिससे पर्यटन स्थलों पर सर्दी और बढ़ गई है।
मौसम इन दिनों बहुत ही तल्ख तेवर दिखा रहा है. उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. यूपी हो या दिल्ली-एनसीआर हर जगह सिहरन महसूस की जा रही है. वहीं मॉनसून बीतने के बाद भी बारिश का सिलसिला कई राज्यों में थमने का नाम नहीं ले रहा है. IMD ने 12 राज्यों के लिए भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ इलाकों में 5 नवंबर तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय,त्रिपुरा, मइपुर और मिजोरम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?
दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और शाम को बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह कोहरे की परत भी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह और देर रात को हल्का कोहरा छाया रह सकता है. दूसरी तरफ प्रदूषण से भी लोगों का बुरा हाल है. हालांकि पहले के मुकाबले कमी जरूर देखी जा रही है. दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई सुबह 6 बजे तक 300 से नीचे दर्ज किया गया।
कैसा रहेगा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल का मौसम ?
पहाड़ी राज्यों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और बारामूला पर्यटन स्थल पर ताज़ा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. बर्फबारी होने से अच्छी-खासी सर्दी महसूस की जा रही है. हिमाचल का मौसम भी खराब है. मौसम विभाग ने 5 नवंबर को ऊना, हमीरपुर,बिलासपुर,चंबा, मंडी,सोलन और कांगड़ा, में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम ?
उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन में अब पहले के मुकाबले धूप में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं रात में पारा गिरने लगा है. जिससे ठंड और बढ़ने का अनुमान है. राज्य में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मतलब यह है कि बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. 5 और 6 नवंबर को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?
उत्तराखंड का मौसम भी बदल चुका है. ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. पर्वतीय इलाकों में शीत लहर चल रही है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मैदानी इलाकों में भी इसकी वजह से सर्दी महसूस की जाएगी. IMD ने देहरादून समेत उत्तरकाशी,टिहरी, चमोली, बागेश्वर,पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. 5 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

More Stories
उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम मे हुई बेहतरीन बर्फबारी, बर्फ की चादर से ढाका पूरा बद्रीनाथ धाम,,,,
उत्तराखंड से बड़ा बयान, जल्द ED और CBI क़ो दूंगा उत्तराखंड के भ्रष्ट नौकरशाहों की लिस्ट- करन माहरा (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,,,,