हरिद्वार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा गठित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के द्वारा हरिद्वार ने कराया 1,75,00000 का मुकदमा बरी,,,,,
हरिद्वार- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , नैनीताल के द्वारा आदेशो के क्रम में गठित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के द्वारा जिला उपभोक्ता फोरम , हरिद्वार द्वारा कराये गये रू 1,75,00000 का मुकदमा कराया गया बरी। विधित हो कि वर्श 2019 में जिला उभोक्ता फोरम, हरिद्वार के एक फर्जी चैक के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा उभोक्ता फोरम, हरिद्वार के खाते से रू 1,75,00000 का गबन कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में जिला उभोक्ता फोरम, हरिद्वार के तत्कालीन अध्यक्ष, श्री कंवर सैन द्वारा दिनांक 06.11.2019 को एक प्रथम सूचना रिर्पोट थाना सिडकुल में पंजीकृत कराई गई थी। जिसके उपरान्त थाना सिडकुल द्वारा शहजाद मलिक , मोनू सोनी, मर्धीनी मोनू, ज्योति शाह के विरूद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेशित किया गया था। दौरान विचाराण अभियोजन द्वारा 08 गवाह माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किये गये थे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , नैनीताल द्वारा गठित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिकारियों को अभियुक्त मोनू सोनी की पैरवी करने का निर्देश मिला जिसके उपरान्त अधिवक्ताओं द्वारा रिसर्च कर पैसा गबन होने के कुछ दिनों बाद ही जिला उपभोक्ता फोरम , हरिद्वार के खाते में पैसा वापस आया जिसकी कोई विवेचना विवेचक द्वारा नहीं की गई तथा बैंक द्वारा स्केन चैक केे माध्यम से बैंक द्वारा किन कारणों से इतना बडा अमाउन्ट रिलीस कर दिया गया। इसकी भी कोई विवेचना नहीं की गई। तत्कालीन अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता फोरम , हरिद्वार के द्वारा विलम्ब से किन कारणों दर्ज कराई गई इसका भी कोई कारण अभियोजन पक्ष बताने मे असमर्थ रहा है। इन सभी तथ्यों के आधार पर न्यायालय मे ंयह पाया गया कि जिन व्यक्तियों द्वारा अभियोजन द्वारा आरोप लगाये गथे वह निर्दोश है। तथा उन्हे दोश मुक्त किया जाना ही उचित होगा। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार केे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिकारियों सुधीर त्यागी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल , अरविन्द कुमार श्रीवास्तव डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल , रमन सैनी डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल , रजिया अख्तर लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल , आदिल अली लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के सचिव/वरिश्ठ सिविल जज, को निर्णय की प्रति भेट कर बताया कि यह एक महत्वपूर्ण मुकदमा दिया गया था, जो हम लोगों ने अपने मुवक्किल मोनू सोनी को दोशमुक्त करा दिया है इसके उपरान्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम को हार्दिक बधाई दी गई- सचिव(जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार)
More Stories
आज का भविष्यफल- क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 22/10/2025
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 21/10/2025
🪔 दीपावली 2025 : जानिए कब है लक्ष्मी पूजन, क्या है शुभ मुहूर्त और पूर्ण विधि-विधान 🪔 देहरादून। इस वर्ष दीपों का पर्व दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे तक रहेगी। ऐसे में प्रमुख लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त रात 7:08 बजे से 8:18 बजे तक निर्धारित किया गया है। देर से पूजा करने वालों के लिए निशीथ काल मुहूर्त भी रहेगा, जो रात 11:41 बजे से 12:32 बजे (21 अक्टूबर) तक मान्य रहेगा। — 🌸 घर-घर में सजेगा दीपोत्सव का माहौल दीपावली पर घरों और बाजारों में रौनक देखने लायक होगी। लोग घरों की सफाई, सजावट और दीपों की जगमगाहट से वातावरण को आलोकित करेंगे। शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा धन, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि के लिए की जाएगी। — 📿 पूजन विधि-विधान धार्मिक मान्यता के अनुसार दीपावली के दिन सबसे पहले घर की शुद्धि और सजावट की जाती है। इसके बाद लाल या पीले वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को तैयार किया जाता है। पूजा स्थल पर नया कपड़ा बिछाकर माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना की जाती है। कलश, अक्षत, फूल, दीपक, धूप, अगरबत्ती, मिठाई और फल-प्रसाद सहित सभी पूजन सामग्री रखी जाती है। सबसे पहले गणेश जी की पूजा “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र से की जाती है। इसके बाद माता लक्ष्मी का आवाहन “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र के साथ कर पुष्प, चावल और दीप अर्पित किए जाते हैं। परिवार सहित लक्ष्मी आरती की जाती है और प्रसाद वितरित किया जाता है। व्यावसायिक लोगों के लिए इस दिन नए बही-खाते की पूजा शुभ मानी जाती है। — 💡 दीप जलाने का महत्व दीपावली का अर्थ ही है—अंधकार पर प्रकाश की विजय। दीपक का प्रकाश न केवल घर को रोशन करता है, बल्कि मन के अंधकार को भी दूर करता है। धर्मग्रंथों के अनुसार, इस दिन दीप जलाने से दरिद्रता, क्लेश और नकारात्मकता का नाश होता है तथा मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है। — 🌺 समृद्धि और मंगल का संदेश दीपावली केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेम का प्रतीक भी है। दीपों की रौशनी हर घर में खुशियों की नई किरण लेकर आती है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सही मुहूर्त में श्रद्धा-भावपूर्वक किया गया लक्ष्मी पूजन जीवन में धन, सौभाग्य और शांति का संचार करता है।