April 19, 2025

हरिद्वार 4 साल की ओजस्वी सिंह बचछस ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाया कीर्तिमान बनाकर किया नाम रोशन,,,,,,

हरिद्वार 4 साल की ओजस्वी सिंह बचछस ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाया कीर्तिमान बनाकर किया नाम रोशन,,,,,,

हरिद्वार: कहते हैं की प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती एक ऐसा ही वाकिया शिवालिक नगर हरिद्वार में सामने आया है जिसमें महज 4 साल 10 महीने की ओजस्वी सिंह बचछस ने 4.4 Sec का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 3 Sec. में अंग्रेजी अल्फाबेट्स (वर्णमाला)को उल्टे में सुनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में एक नाया कीर्तिमान स्थापित कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।


नगर विधायक मदन कोशिश ने की हालही में एक प्रोग्राम में ओजस्वी को उसकी शानदार प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।

Share