July 1, 2025

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बरपाया कहर, 5 मंजिला इमारत 3 सैकैंड में हुई जमींदोज, 3 और घरों पर खतरा, विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा,,,,

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बरपाया कहर, 5 मंजिला इमारत 3 सैकैंड में हुई जमींदोज, 3 और घरों पर खतरा, विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा,,,,

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. शिमला में भी बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है. सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे शिमला के भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला भवन गिर गया. गनीमत रही कि बीती रात ही इस भवन को खाली करवा लिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इमारत गिरने की इस घटना ने फोरलेन निर्माण कार्य में कोताही के आरोपों को फिर से हवा दे दी है. प्रभावित मकान मालिक अंजना वर्मा ने फोरलेन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

फोरलेन निर्माण के चलते मेरे मकानों में दरारें आ गई थी और सुबह ही मकान गिर गया. इसको लेकर कई बार फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और प्रशासन को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और ये मकान सुबह गिर गया. अन्य मकानों को भी नुकसान होने का खतरा है. अब भी कई मकान खतरे की जद में हैं. किसी भी समय ये मकान भी गिर सकते हैं.” – अंजना वर्मा, प्रभावित मकान मालिक

पीड़ितों ने की कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी पर कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान उनके मकानों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे उनकी जान और माल को खतरा पैदा हो गया है. प्रभावितों ने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके मकानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. वहीं, प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Share