उत्तरकाशी में रोडवेज और प्राइवेट बस में हुई आमने-सामने की टक्कर, चालक और सवारों को लगी गंभीर चोटे,,,,,

नौगांव- लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज संख्या UK07PA 2489 तथा विकास नगर से बड़कोट जा रही प्राइवेट गाड़ी संख्या UK 07PA 3232 की आमने-सामने ड्राइवर साइड पर टक्कर हो गई।
जिसमें प्राइवेट वहान के चालक बबली पुत्र नामालूम निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट वाहन के माध्यम से नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया। घटना में प्राइवेट वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्तियों-
1.बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपराटी तहसील पुरोला।
2. गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट जिला उत्तरकाशी को 108 के माध्यम से उपचार के लिए नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया है। शेष मामूली रूप से चोटिल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

                                              
                                              
                                              
                                              
                                              
                
                  
                  
                  
                  
More Stories
उत्तराखंड में राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग, सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को राष्ट्रपति ने दिया नया आयाम,,,,
उत्तराखंड़ देहरादून के प्रेमनगर में सड़क पर मिला अरुण कुमार उर्फ डी.के. का शव, एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड FRI देहरादून में 9 नवम्बर को होगा प्रदेश का रजत जयंती उत्सव का विशेष कार्यक्रम,धामी ने FRI मे कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण,,,