उत्तराखंड अंकिता भंडारी के रोते-बिलखते माता-पिता ने धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने किया न्याय का मजबूत वादा,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी हैं। इसी सिलसिले में अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और अपनी व्यथा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
इस मामले में प्रदेश में चल रहे हंगामे के बीच 6 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता की थी। इसमें उन्होंने अंकिता भंडारी के परिवार से मिलकर उनकी मांगों के अनुरूप कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसके ठीक अगले दिन, 7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में वीरेंद्र सिंह भंडारी और सोनी देवी से उनकी बैठक हुई।
यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले स्पष्ट किया था कि मामले में परिवार द्वारा किसी जांच की मांग पर कानूनी पहलुओं की समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाएगा। इसी क्रम में आज अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी तथा माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। मामले की आगे की दिशा परिवार की मांगों पर निर्भर करेगी।

More Stories
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,
उत्तराखंड में अब जमीन विवाद निपटाने के लिए एक माह तक चलाया जायेगा विशेष अभियान- पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश,,,,