January 7, 2025

उत्तराखंड अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज इस क्षेत्र में की प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही, जमकर बरसा पीला पंजा,,,

उत्तराखंड अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज इस क्षेत्र में की प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही, जमकर बरसा पीला पंजा,,,

हल्द्वानी- हल्द्वानी में प्रशासन इन दिनों लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है इस बार प्रशासन ने कालाढूंगी रोड में लालढांठ चौराहे पर जेसीबी से स्थाई अतिक्रमण को ढहाया। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत चौराहे चौड़ीकरण अभियान भी चल रहा है।

जिसको लेकर पूर्व में भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया था और स्थाई अतिक्रमण करने वालों को अपना अतिक्रमण तोड़ने के लिए समय भी दिया गया था लेकिन समय पूरा होने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण तोड़ने का अभियान शुरू किया है साथ ही नए अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई भी चल रही है। इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्शन अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Share