उत्तराखंड अपडेट आगामी 18 नवंबर रात तक यह राष्ट्रीय रजमार्ग पर अवाक्रमण रहेगा पूर्णता प्रतिबंध, आदेश जारी,,,,
देहरादून- अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-1999/ 3-सी दिनांक 08-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बडे वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित न रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नही है।
अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी. 56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 09-11-2024 से दिनांक 18-11-2024 की रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।


More Stories
उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक ने क़ानून व्यवस्था को लेकर की महत्वपूर्ण जनपदवार विस्तृत समीक्षा/चर्चा और दिए यह निर्देश,,,,,
उत्तराखंड सरकार का सख्त एक्शन, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नमक की गुणवत्ता की जांच में मामले में सामने आए संतोषजनक परिणाम,,,
उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी सरकार ने केंद्र सरकार से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज,,,