July 11, 2025

उत्तराखंड अलर्ट: देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर सहित प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी,,,,,

उत्तराखंड अलर्ट: देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर सहित प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी,,,,,

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आगामी दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आज बुधवार को राज्य की राजधानी देहरादून सहित टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।उत्तराखंड राज्य पर्यटन

चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए भी चेतावनी दी है, जिसके तहत नैनीताल और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बहुत अधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी रहेगा।

11 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दिन देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share