उत्तराखंड आज सुबह केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन जारी,,,,
देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार तड़के एक दुखद घटना हुई। केदारनाथ मार्ग पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। खराब मौसम के कारण यह हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।
“उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। यह दुखद हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच खराब मौसम के कारण हुआ”
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने भाषा को बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई। इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रजवार ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दल भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है और राज्य आपदा प्रतिवादन बल सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।
More Stories
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ यात्रा एक बार फिर बाधित, गौरी कुण्ड और सोनप्रयाग के बीच भारी बारिश से सड़क पर आया मलबा और बोल्डर,,,
उत्तराखंड सीएसआर साझेदारी से स्कूलों का होगा कायाकल्प, शिक्षा विभाग और प्रदेश के उद्योगपतियों के बीच हुआ MOU साइन,,,,
उत्तराखंड “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग ने की बड़ी कार्यवाही,,,,,