September 10, 2025

उत्तराखंड आदमखोर बाघ के डर से जिलाधिकारी ने की दो दिन की छुट्टी, आदेश जारी,,,,,,,

उत्तराखंड आदमखोर बाघ के डर से जिलाधिकारी ने की दो दिन की छुट्टी, आदेश जारी,,,,,,,

पौड़ी- पौड़ी जिले के विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर में कल हुए 7 वर्षीय बालक पर हमले से लोगों में भारी गुस्सा है। गुलदार भी लगातार सक्रिय नजर आ रहा है‌। हमले घायल बच्चे का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिलाधिकारी डॉ.आशीष ने स्कूलों में 23 और 24 ने दो दिन का अवकाश घोषित किया है।

स्थानीय ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस आदमखोर गुलदार को किसी जगह छोड़ने के बजाय उसे ढेर कर देना चाहिए जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना किसी परिवार के साथ घटित ना हो।

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने गुलदार द्वारा की गई हमले की निंदा की, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल और जिला प्रशासन से गुलदार की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र में अवकाश घोषित करनी की मांग की और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया है।

प्रमुख राणा ने अपने स्तर से भी पीड़ित परिवार की सहायता करने की बात की, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने इस सम्बन्ध एक पत्र जारी किया है। जिसमें क्षेत्र के आस पास के विद्यालयों में गुलदार की दृष्टगत सक्रियता को देखते हुए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया है जिससे किसी परिवार के साथ अप्रिय घटना ना हो।

You may have missed

Share