उत्तराखंड आपदा को लेकर अलर्ट मोड में रहे विभाग, आपदा प्रबंधन रहे अलर्ट – पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की समीक्षा की। वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से संवाद कर उन्होंने वर्षा की स्थिति, चारधाम व कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं, बाधित सड़कों तथा आवश्यक सेवाओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मानसून सीजन में अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें। बारिश की पूर्व चेतावनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जाए और ग्राम स्तर तक आपदा तंत्र पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। अवरुद्ध सड़कों को शीघ्र बहाल किया जाए व संवेदनशील क्षेत्रों में उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मानसून के दृष्टिगत राज्य के पर्वतीय जनपदों में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। संपर्क मार्ग बाधित होने पर आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी रखी जाएं।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जन सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। किसी जनपद से करंट लगने की शिकायतें न आएं। पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही अधिकारियों को दे चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं न हों, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं। नदियों के बढ़ते जल स्तर की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को मौसम का नियमित अपडेट दिया जाए। वर्षा के कारण यातायात प्रभावित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं को ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित सभी जिलाधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड जिला पंचायत पौड़ी के कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन सिंह रावत को सचिव चंद्रेश कुमार ने किया सीधा बर्खास्त,,,
उत्तराखंड “बोल -बम – बम -बम” के जयकारों से गूंजा हरिद्वार, कांवड़ मेला 2025 अपनें अंतिम चरण की और प्रशासन मुस्तैद,,,
उत्तराखंड कांवड़ मेले में BEG आर्मी तैराक दल ने अपनी सूझबूझ एवं मुस्तादी से 107 कांवड़ियों का डूबने से बचाया,,,,