November 11, 2025

उत्तराखंड आपदा राहत में तेजी लाएंगे समन्वित प्रयास, आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने तेज़ किए पुनर्वास कार्य- पुष्कर सिंह धामी 

उत्तराखंड आपदा राहत में तेजी लाएंगे समन्वित प्रयास, आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने तेज़ किए पुनर्वास कार्य- पुष्कर सिंह धामी 

देहरादून- उत्तराखंड में हाल की आपदाओं के चलते हुए नुकसान की भरपाई और प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत कार्यों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। इसके तहत न केवल राहत सामग्री की शीघ्र आपूर्ति, बल्कि पुनर्वास योजनाओं को तेजी से लागू करना प्राथमिकता में रहेगा।

“आपदा प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर, नुकसान का व्यापक आकलन किया जाएगा, जिससे भविष्य की रणनीतियां और नीतियां समयबद्ध और प्रभावी बन सकें,” – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण स्वयं राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वहां वे राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ प्रभावित नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे।

कैबिनेट बैठक में यह भी तय हुआ कि

🔴सभी विभाग संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

🔴प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी।

🔴पुनर्वास कार्यों को मिशन मोड में पूरा किया जाएगा।

राज्य सरकार की इस सक्रियता को आपदा प्रबंधन की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की सामूहिक और समन्वित कार्यशैली ही उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए सबसे उपयुक्त मॉडल है।

You may have missed

Share