उत्तराखंड आवश्यक सूचना, मोरी प्रोजेक्ट पर बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मलबा की होगी सफाई,13.07.25 को टॉन्स नदी के आसपास के लोग बरते सावधानी,,,
देहरादून: मोरी बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति के समाधान हेतु कल दिनांक 13.07.25 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।
यह कार्य प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है।
सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा, और इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी Tons River (टॉन्स नदी) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कृपया इस अवधि में सावधानी बरतें और टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें। – कुलदीप लखेड़ा (बैराज इंचार्ज), नैटवार मोरी एचपीएस (SJVN)
More Stories
उत्तराखंड पुलिस के SI भर्ती के परिणाम घोषित, कटऑफ लिस्ट पर जाकर ऐसे चेक करें अपना नाम,,,,
उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि और भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे,एक महिला की मौत,,,,
उत्तराखंड जिला प्रशासन नें मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, स्टोर में कमियों के चलते औषधि क्रय विक्रय पर लगाई रोक,,,