August 12, 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी आपदा में हुए नुकसान के सभी आकलन हेतु सरकार ने किया तीन सदस्य कमेटी का गठन,,,

उत्तराखंड उत्तरकाशी आपदा में हुए नुकसान के सभी आकलन हेतु सरकार ने किया तीन सदस्य कमेटी का गठन,,,

देहरादून: उत्तरकाशी धारली की आपदा के नुकसान के आकलन के लिए सरकार ने तीन सदस्य कमेटी का किया गठन। सुरेंद्र पांडे सचिव राजस्व आशीष चौहान, सीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी, हिमांशु खुराना अपर सचिव वित्त कमेटी में है शामिल। धराली में आई आपदा के नुकसान का करेंगे आकलन। यह समिति पुनर्वास से संबंधित पैकेज को तैयार करेगी।

१-जहाँ विस्थापित किया जाना है,उस भूमि का चयन करना
२-भवनों,दुकान और होटल को पुनर्स्थापित करने हेतु मानकों का निर्धारण तय करना
३-आजीविका से साधन और उपाय पर विचार करना

Share