उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया कोहराम, बादल फटाने पर मुख्यमंत्री ने DM क़ो दिए निर्देश,,,,,
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया उफान, लोगों ने बादल फटने की आशंका जताई। उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि से गदेरे उफान पर। उत्तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में गदेरे उफान पर।
सियोरी, मुराड़ी खड्ड उफान में। कुछ वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त। नौगांव बाजार के बीच खड्ड भी उफान पर। कई मकान है खतरे की जद में। एतिहातन मकान में रहने वालों ने मकान किये खाली।
Ndrf, sdrf और पुलिस प्रशासन मौके पर। अभी तक किसी के हताहत नही होनी की है सूचना। नौगाव में जमकर हुई बारिश। जौनसारी खड्ड मे जमकर आया पानी। जान बचाकर लोग भागे। गाड़ियां बही।
सीएम धामी का सोशल मीडिया मे पोस्ट
जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।
More Stories
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई साइबर फ्रॉड की पेचीदा गुत्थी,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का किया लोकार्पण,,,
उत्तराखंड केंद्रीय टीम सोमवार को आएगी, तैयारियां पूरी सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा- वास्तविक क्षति के लिए जल्द होगा पड़ना,,,,