उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया कोहराम, बादल फटाने पर मुख्यमंत्री ने DM क़ो दिए निर्देश,,,,,
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया उफान, लोगों ने बादल फटने की आशंका जताई। उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि से गदेरे उफान पर। उत्तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में गदेरे उफान पर।
सियोरी, मुराड़ी खड्ड उफान में। कुछ वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त। नौगांव बाजार के बीच खड्ड भी उफान पर। कई मकान है खतरे की जद में। एतिहातन मकान में रहने वालों ने मकान किये खाली।
Ndrf, sdrf और पुलिस प्रशासन मौके पर। अभी तक किसी के हताहत नही होनी की है सूचना। नौगाव में जमकर हुई बारिश। जौनसारी खड्ड मे जमकर आया पानी। जान बचाकर लोग भागे। गाड़ियां बही।
सीएम धामी का सोशल मीडिया मे पोस्ट
जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।

More Stories
देश दुनिया, हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा – ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा कड़ी, GRP और पुलिस हाई अलर्ट पर, जॉइंट चेकिंग अभियान जारी,,,,
दिल्ली लाल किले के पास धमाके में उत्तराखंड गदरपुर का युवक भी चपेट मे आकर हुआ घायल,,,,,