उत्तराखंड उत्तरकाशी में वायुसेना ने किया अभ्यास शुरू, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के ऊपर गरजे विमान,,,
देहरादून: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में आज वायु सेना के विमान अभ्यास करते देखे गए। वायु सेना के ए एन 32 विमान उड़ान भरते हुए यंहा पहुँच और यंहा से उड़ान भरते नजर आए।
इसके अलावा सेना के मालवाहक विमान भी यंहा पहुँचे जिसकी आप तस्वीरें देख सकते है किस तरह आज सुबह से वायु सेना के विमान चिन्यालीसौड़ में पहुँचे और हरकत करते दिखे।चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कारण वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है।


More Stories
उत्तराखंड देहरादून के रायवाला में सड़कों पर घूम रहे जंगली हाथी और गुलदार, जान-माल के लिए खतरा,,,,,
उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने दी ₹249.56 करोड़ की दूसरी किस्त, अब प्रदेश मे विकास कार्यों को मिलेगी नई दिशा,,,,
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में 2003 के मतदाता तलाशने में बीएलओ के छूट रहे पसीने, मैपिंग बनी नई मुसीबत…